Thursday, January 6, 2011

तुर्की के विमान को अगवा करने का प्रयास विफल


नार्वे से तुर्की जा रहे तुर्की एयरलाइंस के एक विमान को बुधवार को अगवा करने का प्रयास विफल कर दिया गया। विमान में सवार एक यात्री ने विमान के ओस्लो न लौटने पर उसे उड़ा देने की धमकी दी गई थी।
समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक नार्वे की टीवी 2 ने बताया कि विमान में 59 लोग सवार थे। विमान को इस्ताम्बुल के अतातुर्क हवाईअड्डे पर बिना किसी दुर्घटना के उतार लिया गया। विमान के उतरने के बाद पुलिस विमान में दाखिल होकर कथित अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया।
टेलीविजन के मुताबिक तुर्की एयरलाइंस ने इस घटना की पुष्टि कर दी है। एक प्रत्यक्षदर्शी सलीम तहर ने बताया कि विमान के केबिन के पास बैठा एक शख्स उठा और उसने विमान को उड़ाने की धमकी दी। उसने मॉस्क पहन रखा था। खबरों के मुताबिक कथित आतंकवादी ने दावा किया कि उसने बम बांध रखा है। वह कॉकपिट में घुसने की कोशिश कर रहा था।

1 comment:

  1. kabile tarif khabhar hai is khabar ki jankari mujhe aapke blog se mili bahot khub keep writting...

    ReplyDelete