Friday, January 14, 2011

दिल्ली में मकर संक्रांति पर दिखा पतंगबाजी का जोश

 दिल्ली में मकर संक्रांति के अवसर पर शुक्रवार को आकाश में रंग-बिरंगी पतंगें लहराती दिखीं। फसलों के त्योहार के अवसर पर उत्साह में डूबे बच्चों और बड़ों ने जमकर पतंगबाजी में हिस्सा लिया और रेवड़ियां व गुड़ और तिल से बनी अन्य मिठाईयां खाईं।
इस खास दिन सूरज मकर राशि में प्रवेश करता है। देशभर में फसलों के कई त्योहार मनाए जाते हैं और मकर संक्रांति उन्हीं में से एक है। दिल्लीवासियों ने शुक्रवार तड़के से ही मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर इस त्योहार की शुरुआत की। श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को ताजा गन्ने, चावल और तिल से बने पकवानों को भोग लगाया।
राष्ट्रीय राजधानी के कई उद्यानों, घरों की छतों और खुले मैदानों में बच्चे, युवा और बुजुर्ग लोग इकट्ठे थे। बच्चे और युवा पतंगें उड़ाने में व्यस्त थे तो बुजुर्ग आकाश में उड़ान भरती पतंगों को देख रहे थे। सुरभि शर्मा नाम की एक छात्र ने बताया कि मेरे लिए मकर संक्रांति का मतलब बहुत सी रेवड़ियां खाना है। आज का दिन बहुत साफ था और धूप खिली थी इसलिए यह इस त्योहार को मनाने के लिए सर्दियों को बहुत अच्छा दिन था।
 

No comments:

Post a Comment