Sunday, December 12, 2010

दवाओं को तोड़कर खाना खतरनाक

 शोधकर्ताओं का कहना है कि दवाओं को दो या ज्यादा हिस्सों में तोड़कर खाना बेहद खतरनाक हो सकता है। इससे दवा की गलत मात्रा शरीर में पुहंच सकती है।
'जर्नल ऑफ एडवांस्ड नर्सिग' में प्रकाशित शोध पत्र के हवाले से समाचार पत्र 'डेली एक्सप्रेस' में प्रकाशित समाचार में कहा गया कि दवाओं को तोड़कर खाने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि दवा की गलत मात्रा लेने पर दवा और जहर में बारीक अंतर रह जाता है।
दवा की गोलियों को तोड़े जाने पर सामान्यत: यह गैर बराबर भागों में टूटती हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि तोड़कर ली जाने वाली 31 प्रतिशत गोलियों में दवा की मात्रा गलत होती है और इससे दवा की 15 से 25 प्रतिशत ज्यादा मात्रा शरीर में पहुंचने की आशंका रहती है।
इस अध्ययन में पार्किंसन, हृदयाघात और गठिया जैसे रोगों के लिए दी जाने वाली दवाओं के संबंध में यह अध्ययन किया। अध्ययन में अनुशंसा की गई कि कम्पनियों को दवाओं की विभिन्न मात्राओं वाली गोलियों का उत्पादन करना चाहिए।
 

No comments:

Post a Comment