Monday, November 22, 2010

नशे में धुत होंगे तो नहीं बैठाएगी आपकी कार

 यदि आप नशे में धुत होकर अपनी कार में बैठे और आपकी कार स्टार्ट होने से इनकार कर दे, तो आपको किसी मैकेनिक का नहीं, बल्कि नशा उतरने का इंतजार करना होगा। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा उपकरण तैयार करने का दावा किया है जिसे वाहन में लगा देने के बाद चालक के नशे में धुत होने पर वह चलने से इनकार कर देगा।
      
वाशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक इस नयी तकनीक के तहत वाहन में ऐसे सेंसर लगाए जाएंगे जो बहुत संवेदनशील होंगे, यह चाभी लगाने की जगह या स्टार्ट बटन पर मौजूद होगा। यह फौरन ही आपके शरीर में मौजूद अल्कोहल के स्तर को भांप लेगा।
      
अमेरिका के राष्ट्रीय राजमार्ग सुरक्षा प्रशासन के प्रशासक डेविड स्ट्रीकलैंड ने बताया कि यह तकनीक शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाएगी और इससे हर साल हजारों लोगों की जान बचने की संभावना है।
      
गौरतलब है कि इस तकनीक का उद्देश्य एक ऐसा उपकरण तैयार करने का है जो एक सेकेंड से भी कम समय में प्रतिक्रिया करेगा और बिना किसी अतिरिक्त खर्च के 10 साल या 1,57,000 मील तक काम करेगा।

No comments:

Post a Comment